PAK vs NZ: पाकिस्तानी गेंदबाज के घातक प्रदर्शन से टीम की जीत, पहले वनडे में न्यूजीलैंड की हार

PAK vs NZ, 1st ODI 2023 Karachi
PAK vs NZ, 1st ODI 2023 Karachi

पाकिस्तान ने कराची में खेले गए पहले वनडे (PAK vs NZ) में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 255/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 48.1 ओवर में जीत हासिल कर ली। नसीम शाह को 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और डेवन कॉनवे खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद फिन एलन (29) और कप्तान केन विलियमसन (26) भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके। टॉम लैथम (42) और डैरिल मिचेल (36) ने टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन वह दोनों भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके। माइकल ब्रेसवेल (43) और ग्लेन फिलिप्स (37) ने छठे विकेट के लिए 66 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।

हालाँकि नसीम शाह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया। 213/5 से कीवी टीम का स्कोर 220/8 हो गया। मिचेल सैंटनर (21) और टिम साउदी (15*) ने टीम को 250 के पार पहुंचाया। नसीम के अलावा डेब्यू मैच खेलने वाले उसामा मीर ने दो और मोहम्मद वसीम एवं मोहम्मद नवाज़ ने एक-एक विकेट लिया।

लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान को भी छठे ओवर में 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा और इमाम-उल-हक़ 11 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कप्तान बाबर आज़म (66) और फखर ज़मान (56) ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन जोड़े और टीम को 100 के पार पहुंचाया। फखर के आउट होने के बाद बाबर आज़म ने मोहम्मद रिज़वान के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े।

मोहम्मद रिज़वान ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 11 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। उन्होंने हारिस सोहैल (32) के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े और उनके आउट होने के बाद आगा सलमान (13*) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant
Be the first one to comment