PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच खेले बगैर पाकिस्तान का प्रमुख खिलाड़ी टी20 सीरीज से हुआ बाहर

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 3

Pakistan vs New Zealand : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। आजम खान इंजरी का शिकार हो गए हैं और इसी वजह से एक भी मैच खेले बगैर उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा है। ये आजम खान के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप टीम में दावेदारी पेश करने के लिए उनके पास सुनहरा मौका था।

आजम खान का स्कैन हुआ और इसके बाद ये खुलासा हुआ कि उनके काफ मसल में टियर है। इसी वजह से उन्हें 10 दिनों के रेस्ट की सलाह दी गई है। इसका मतलब है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के एक भी मैच में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही परेशानी हुई थी और इसके बाद उनका स्कैन कराया गया था। अब वो लाहौर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन के लिए जाएंगे।

आजम खान ने पाकिस्तानी मिलिट्री कैंप में की थी ट्रेनिंग

आजम खान भी उस कैंप का हिस्सा थे, जिसने पाकिस्तानी मिलिट्री की अगुवाई में दो हफ्ते तक की ट्रेनिंग ली थी। इस दौरान आजम खान का भी वीडियो सामने आया था जिसमें वो काफी फिजिकल एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे थे। उनका पहाड़ पर चढ़ने का वीडियो भी सामने आया था। हालांकि अब वो इंजरी का शिकार हो गए हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। शाहीन शाह अफरीदी को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर रहे मोहम्मद आमिर ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now