PAK vs NZ : पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने ढाया कहर

पाकिस्तान ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo Credit - ICC)
पाकिस्तान ने हासिल की जबरदस्त जीत (Photo Credit - ICC)

Pakistan vs New Zealand : पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 12.1 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया। शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

Ad

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कोई भी बल्लेबाज टिककर लंबी पारी नहीं खेल पाया। ज्यादातर खिलाड़ी कीवी टीम में नए हैं और इसका असर उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिला। कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नहीं रहा। मार्क चैपमैन ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए। जबकि जिमी नीशम, टिम रॉबिन्सन और टिम साइफर्ट जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे। कप्तान माइकल ब्रैसवेल भी सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और इसी वजह से न्यूजीलैंड की टीम 100 रन भी नहीं बना सकी।

शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद आमिर ने की घातक गेंदबाजी

पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में कमबैक कर रहे मोहम्मद आमिर ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अबरार अहमद और शादाब खान ने भी 2-2 विकेट लिए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। सैम अयूब सिर्फ 4 रन ही बना सके, वहीं कप्तान बाबर आजम 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि मोहम्मद रिजवान ने इसके बाद बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिला दी। उन्होंने 34 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 45 रन बनाए। इरफान खान भी 18 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से बेन लिस्टर और इश सोढ़ी को 1-1 विकेट मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications