IPL और PSL का आयोजन क्या अगले साल एकसाथ होगा ? पाकिस्तान से आई चौंकाने वाली खबर

आईपीएल और पीएसएल की तारीखें आपस में टकरा सकती हैं (Photo Credit - IPL)
आईपीएल और पीएसएल की तारीखें आपस में टकरा सकती हैं (Photo Credit - IPL)

IPL vs PSL : भारत में इस वक्त आईपीएल का आयोजन हो रहा है। हर रोज कई जबरदस्त मुकाबले खेले जा रहे हैं। जबकि अगर हम पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की बात करें तो वहां पर भी पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन होता है। हर साल पहले पीएसएल का आयोजन होता है और उसके बाद आईपीएल का आयोजन होता है। हालांकि ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल की तारीखें आपस में टकरा सकती हैं और ये टूर्नामेंट एकसाथ हो सकता है।

Ad

पीएसएल का आयोजन आमतौर पर जनवरी से लेकर मार्च के बीच होता है। फरवरी से शुरुआत होकर ये आधे मार्च तक खत्म हो जाता है। हालांकि अगले साल पाकिस्तान का शेड्यूल काफी टाइट है। पाकिस्तान को अगले साल फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है। वहीं जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को अलग-अलग फॉर्मेट में सीरीज खेली है। इसके बाद टीम सफेद गेंद की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का भी दौरा करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ पाकिस्तानी टीम एक ट्राई सीरीज भी खेलेगी। ऐसे में पीसीबी के सामने बड़ा सवाल ये है कि वो पीएसएल का आयोजन कब करवाएं।

जियो न्यूज के मुताबिक टीम मालिकों ने जनवरी के आखिर में पीएसएल के आयोजन का सुझाव दिया था लेकिन पीसीबी ने इससे इंकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान बोर्ड किसी भी हालत में ट्राई सीरीज का आयोजन करवाना चाहता है, क्योंकि 2004 के बाद वो पहली बार इस तरह की कोई सीरीज खेलेंगे और इसी वजह से इसकी अहमियत काफी ज्यादा है।

IPL के साथ टकराव पर PSL को हो सकता है नुकसान

पाकिस्तान बोर्ड इसी वजह से पीएसएल का आयोजन अगले साल आईपीएल के साथ कराना चाहता है। हालांकि इससे टीम मालिक सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि अगर आईपीएल और पीएसएल एकसाथ हुआ तो फिर ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए चले जाएंगे और पीएसएल में कोई नहीं बचेगा। इससे लीग की क्वालिटी और व्युअरशिप पर काफी असर पड़ सकता है। इसके अलावा सितंबर में भी इसे कराने का सुझाव दिया गया था लेकिन उस वक्त भी इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इसके बाद पाकिस्तान को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications