पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs NZ) सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 13 जनवरी को कराची में खेला जाएगा। यह वनडे सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है।
पाकिस्तान ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन दूसरे मैच में कीवी टीम ने 79 रनों से जीत हासिल कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया। तीसरे मैच में दोनों टीमें सीरीज जीत के इरादे से उतरेंगी।
PAK vs NZ के बीच तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Pakistan
बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिज़वान, इमाम-उल-हक़, फखर ज़मान, हारिस सोहैल, मोहम्मद नवाज़, आगा सलमान, हारिस रउफ, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम, उसामा मीर
New Zealand
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, फिन एलन, डेवन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, टिम साउदी
मैच डिटेल
मैच - Pakistan vs New Zealand, तीसरा वनडे
तारीख - 13 जनवरी 2023, 3 PM IST
स्थान - नेशनल स्टेडियम, कराची
पिच रिपोर्ट
कराची में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं। यहाँ पिछले दो मैच को देखते हुए पहले खेलने वाली टीम को 270 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी, ताकि बाद में खेलने वाली टीम के ऊपर दबाव बनाया जा सके।
PAK vs NZ के बीच तीसरे वनडे के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: टॉम लैथम, मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म, केन विलियमसन, डेवन कॉनवे, माइकल ब्रेसवेल, मोहम्मद नवाज़, मिचेल सैंटनर, उसामा मीर, नसीम शाह, टिम साउदी
कप्तान - बाबर आज़म, उपकप्तान - केन विलियमसन
Fantasy Suggestion #2: मोहम्मद रिज़वान, बाबर आज़म, केन विलियमसन, डेवन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मोहम्मद नवाज़, मिचेल सैंटनर, उसामा मीर, नसीम शाह, ईश सोढ़ी
कप्तान - डेवन कॉनवे, उपकप्तान - मोहम्मद नवाज़