पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) 27 अप्रैल यानी आज से रावलपिंडी में न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से जीत दर्ज करना चाहते हैं। पाकिस्तानी ओपनर का मानना है कि अगर वो न्यूजीलैंड को 5-0 से वनडे सीरीज हरा देते हैं तो उनकी टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Team Rankings) में नंबर-1 पर आ जाएगी।
दरअसल, आज से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के जरिए दोनों टीमें इस साल इंडिया में होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारियां करने की कोशिश करेंगी। पाकिस्तान की टीम ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 1992 में जीता था, जबकि न्यूजीलैंड की टीम अभी तक एक बार भी वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं कर पाई है।
आज से शुरू होगी पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज
हालांकि, पिछले दो बार से न्यूजीलैंड की टीम ने फाइनल तक सफर जरूर तय किया है। वनडे वर्ल्ड कप 2015 के फाइनल में न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं, 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री काउंट के आधार पर न्यूजीलैंड को हराया था। ऐसे में ये वनडे सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी।
इस सीरीज के शुरू होने से पहले 26 अप्रैल को प्री-सीरीज प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज इमाल-उल-हक ने कहा,
"अगर हम न्यूजीलैंड को 5-0 से हरा देंगे तो हम आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में नंबर-1 पर आ जाएंगे। मेरा हमेशा से ऐसा मानना है कि यह एक टीम गेम है। मैं बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-3 और बाबर नंबर-1 पर है, लेकिन हमारी टीम नंबर-1 स्पॉट पर नहीं है, जो एक अच्छी बात नहीं है। अगर हम 5-0 से सीरीज जीतते हैं तो हमें एक टीम के तौर पर सामूहिक विश्वास मिलेगा, जो व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स से ज्यादा जरूरी होगा।"
इस वक्त पाकिस्तान आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में नंबर-5 पर मौजूद हैं, जबकि न्यूजीलैंड की टीम नंबर-2 पर है। वहीं, नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया है, जबकि भारत नंबर-3 पर मौजूद है। बता दें कि पाकिस्तान के इस ओपनर बल्लेबाज इमाम-उल-हक के लिए पिछला साल यानी 2022 काफी अच्छा रहा था। इस खिलाड़ी ने 8 वनडे मैचों में 72.14 की औसत से 505 रन बनाए थे।