लम्बे समय बाद न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा (PAK vs NZ) तय हुआ है लेकिन अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद इस पर असर पड़ सकता है। दौरा रद्द भी हो सकता है। कीवी टीम सितम्बर महीने में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवर सीरीज खेलने के लिए आने वाली है। अब इस पर पुनर्विचार भी हो सकता है।
न्यूजीलैंड की एक न्यूज वेबसाईट के अनुसार न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी हीथ मिल्स ने कहा कि अफगानिस्तान में हुई घटनाओं के बारे में जानकर दुख हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि कीवी खिलाड़ियों ने सुरक्षा के बारे में सवाल उठाए हैं, मिल्स ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रक्रिया के बारे में आश्वस्त होने और एक निष्कर्ष पर पहुंचने की जरूरत है।
हीथ मिल्स ने यह भी कहा कि उनके सुरक्षा सलाहकार रेग डिकैसन पाकिस्तान जाएंगे और स्थिति के बारे में पांच दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। वहां से तय किया जाएगा कि क्या पाकिस्तान दौरे पर कीवी टीम को जाना चाहिए या नहीं? अगर डिकैसन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं होते हैं, तो शायद यह दौरा रद्द भी हो सकता है।
हालांकि न्यूजीलैंड के कई मुख्य खिलाड़ी वैसे भी इस दौरे पर नहीं जाएंगे। केन विलियमसन, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन आदि खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए यूएई में जाएंगे। कीवी टीम के दौरे को सुरक्षा टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही तय किया गया था लेकिन अब एक बार फिर से इंस्पेक्शन के बाद चीजें तय की जाएगी।
न्यूजीलैंड को टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने से पहले बांग्लादेश दौरे पर भी जाना है। उसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। पाकिस्तान दौरे की टीम भी घोषित कर दी गई है। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप और उसके बाद भारत दौरे पर आने वाली सीमित ओवर क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया ही। अगले चार माह के कार्यक्रम को लेकर चीजें फाइनल कर ली गई।
यूएई में आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप होना है। वहां खेलने से कीवी खिलाड़ियों को ज्यादा फायदा होगा क्योंकि धीमी पिचों पर खेलने से अभ्यास भी होगा। देखना होगा कि पाकिस्तान दौरे को लेकर क्या होता है।