पाकिस्तान (Pakistan Team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने वाला है। पाकिस्तान की टीम 3 मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे हैं।
मोहम्मद रिजवान द्वारा खेली गई बेहतरीन शतकीय की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को करीबी मुकाबले में हराया था। इस मैच में बाबर आजम कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन इसके बावजूद टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। पाकिस्तान की नजर दूसरे टी20 को जीतते हुए सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका को अगर सीरीज में जीवित रहना है तो इस मैच में उन्हें जीत दर्ज करनी ही होगी। उनकी टीम भले ही युवा है, लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन पहले मैच में रहा था उससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा।
PAK और SA की टीमें
पाकिस्तान
बाबर आजम, आमिर यामिन, अमाद बट्ट, आसिफ अली, दानिश अजीज, खुशदिन शाह, मोहम्मद हसनेन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान कादिर, जफर गोहर, जाहिद महमूद, फहीम अशरफ, हैदर अली, हारिस राउफ, हसन अली, हुसैन तलत और इफ्तिकार अहमद।
दक्षिण अफ्रीका
हेनरिक क्लासेन, नांद्रे बर्गर, ओकुले सेले, जूनियल डाला, ब्जॉर्न फॉर्च्यून, रीजा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, जानेमन मलान, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, रेयान रिकलटन, तबरेज शम्सी, लूथा सिपम्ला, जॉन-जॉन स्म्ट्स, जैक्स सिनमन, ग्लेंटन स्टूरमन, पीट वैन बिल्जोन।
PAK और SA की दूसरे टी20 के लिए संभावित प्लेइंग XI
पाकिस्तान
हैदर अली, बाबर आजम, हुसैन तलत, मोहम्मद रिजवान, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद हसनेन और उस्मान कादिर।
दक्षिण अफ्रीका
जानेमन मलान, जॉन-जॉन स्म्ट्स, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेलुकवायो, जूनियर डाला, तबरेज शम्सी और लूथा सिपम्ला।
मैच डिटेल
मैच - पाकिस्तान vs दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी20
तारीख - 13 फरवरी 2021, भारतीय समयअनुसार शाम 6:30 बजे
स्थान - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर।
पिच रिपोर्ट
पहले टी20 की तरह दूसरे मुकाबले में भी लाहौर में अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि यहां पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है। 160-170 का स्कोर इस विकेट पर अच्छा साबित हो सकता है। दोनों टीमों की नजर टॉस को जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
PAK vs SA के बीच दूसरे टी20 के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: हेनरिक क्लासेन, हैदर अली, बाबर आजम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स, फहीम अशरफ, एंडिले फेलुकवायो, हारिस राउफ, उस्मान कादिर, ब्जॉर्न फॉर्च्यूीन और लूथो सिमप्ला।
कप्तान - बाबर आजम, उपकप्तान - रीजा हेंड्रिक्स