पाकिस्तान ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को करीबी अंतर से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा

पाक ने लगातार दूसरी जीत अर्जित की है
पाक ने लगातार दूसरी जीत अर्जित की है

पाकिस्तान ने दूसरे टी20 मुकाबले (PAK vs WI) में वेस्टइंडीज की टीम को 9 रन के अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 8 विकेट पर 172 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 163 रन बनाकर आउट हो गई।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन यह सही साबित नहीं हुआ। कप्तान बाबर आजम महज 7 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद फखर जमान भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान एक छोर से रन बना रहे थे और हैदर अली ने भी कुछ देर टिककर 31 रन बनाए। रिजवान भी 38 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच रन रेट में फर्क आया लेकिन इफ्तिखार अहमद ने 19 गेंदों का सामना करते हुए 32 रन बनाए। उनके बाद निचले क्रम से शादाब खान ने 12 गेंदों में 28 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए। ऑडियन स्मिथ ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये।

जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। शाई होप महज 1 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद शमराह ब्रूक्स भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रेंडन किंग ने एक छोर पर खड़े होकर रन बनाए। निकोलस पूरन ने 26 और रोमारियो शेफर्ड ने 35 रन बनाए। ब्रेंडन किंग अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद खेल रहे थे लेकिन उनके 67 रन बनाकर पवेलियन लौटते ही स्थिति खराब हुई और मैच पाकिस्तान के पक्ष में आ गया। अंत में मेहमान टीम पूरे ओवर खेलकर 163 रन पर आउट हो गई और 9 रन पीछे रह गई। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

पाकिस्तान: 172/8

वेस्टइंडीज: 163/10

Quick Links