पाकिस्तान ने तीसरे और अंतिम टी20 (PAK vs WI) मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने सात गेंद शेष रहते 3 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया।
वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और यह बिलकुल सही साबित हुआ। शमराह ब्रूक्स और ब्रेंडन टेलर ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इस बीच ब्रेंडन किंग 21 गेंद में 43 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रूक्स भी 31 गेंद में 49 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि निकोलस पूरन और डैरेन ब्रावो ने रन गति बनाए रखी। पूरन ने 37 गेंद में 64 रन बनाए। इसमें 2 चौके और 6 छक्के शामिल थे। ब्रावो 27 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम का कुल स्कोर 3 विकेट पर 207 रन तक पहुंचा। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
जवाब में खेलते हुए पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से पाकिस्तान की जीत सुनिश्चित कर दी। पहले विकेट के लिए बाबर और रिजवान ने मिलकर 158 रन जोड़े। यहाँ से विंडीज के लिए ज्यादा कुछ बचा नहीं था। बाबर आजम 53 गेंद में 79 और रिजवान 45 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि फखर जमान एक बार फिर से फ्लॉप साबित हो गए और 12 रन बनाकर आउट हुए। आसिफ अली ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए 7 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए और पाकिस्तान ने 3 विकेट पर 208 रन बनाकर मैच जीत लिया। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रैक्स और ऑडेन स्मिथ ने 1-1 विकेट चटकाया।
संक्षिप्त स्कोर
वेस्टइंडीज: 207/3
पाकिस्तान: 208/3