मोहम्मद रिजवान की धुआंधार पारी, पाकिस्तान ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया

पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन काम किया
पाकिस्तान की टीम ने गेंदबाजी में भी बेहतरीन काम किया

पाकिस्तान ने पहले टी20 मैच (PAKS vs WI) में वेस्टइंडीज की टीम को 63 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 200 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के हैदर अली प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम खाता खोले बिना ही अकील होसैन का शिकार हो गए। उनके बाद फखर जमान भी 10 रन बनाकर आउट हो गए और कुल स्कोर 2 विकेट पर 35 रन हो गया। यहाँ से मोहम्मद रिजवान और हैदर अली ने मोर्चा संभालते हुए जमकर बल्लेबाजी की। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की दोनों ने धुनाई करते हुए तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस बीच रिजवान 52 गेंद में 78 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद आए आसिफ अली 1 और इफ्तिखार अहमद 7 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच हैदर अली अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके थे और 39 गेंद में 68 के योग पर आउट हुए। निचले क्रम से मोहम्मद नवाज ने भी तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 10 गेंद में 30 रन की नाबाद पारी खेली और पाकिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 200 रन तक पहुँचाया। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज ने सबसे पहले ब्रेंडन किंग (1) का विकेट गंवाया। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन भी 18 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से नियमित अंतराल पर वेस्टइंडीज की टीम ने विकेट गंवाए। हालांकि शाई होप ने 31 रन की पारी खेली लेकिन लक्ष्य काफी लम्बा था। रॉवमैन पॉवेल ने 23 रन की पारी खेली। उनके अलावा निचले क्रम से रोमारियो शेफर्ड ने 21 और ओडीन स्मिथ ने 24 रन बनाए। पूरी टीम 19 ओवर में 137 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा शादाब खान ने 3 विकेट झटके।

संक्षिप्त स्कोर

पाकिस्तान: 200/6

वेस्टइंडीज: 137/10

Quick Links

Edited by Naveen Sharma