पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज (PAK vs WI) के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में कुछ बदलाव नजर आए हैं। शोएब मलिक और इमाद वसीम को टी20 स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा हसन अली को भी सफेद गेंद प्रारूप की दोनों टीमों से आराम दिया गया है।
वेस्टइंडीज की टीम 9 दिसम्बर को पाकिस्तान पहुंचेगी। सीरीज के मुकाबले कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएँगे। सबसे पहले टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज के मुकाबले खेले जाएँगे। शोएब मलिक को टीम से बाहर करना हैरान करने वाला निर्णय कहा जा सकता है। यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शोएब मलिक का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
पाकिस्तान की टी20 टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिरी।
पाकिस्तान की वनडे टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा में कई पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा। 1500 के करीब पुलिसकर्मियों को तैनात करने की खबरें सामने आई हैं। इसमें स्पेशल कमांडो को भी रखा जाएगा। किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए इतनी भारी सुरक्षा का इंतजाम किया जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम भी हमले के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान दौरे को बीच में छोड़कर गई थी। ऐसे में इस बार पीसीबी पहले से ही सुरक्षा को लेकर बड़े कदम उठा रही है। सीरीज दिलचस्प होने की उम्मीद की जा सकती है।