Pakistan Women और West Indies Women (PAK-W vs WI-W) के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 8 नवंबर को होने वाला है। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला नेशनल स्टेडियम, कराची में खेला जाएगा।
West Indies Women की टीम काफी ज्यादा मजबूत है और निश्चित ही वो इस सीरीज में जीतने की प्रबल दावेदार होने वाली हैं। दूसरी तरफ Pakistan Women की टीम घरेलू हालातों का फायदा उठाने की कोशिश रहेगी। निश्चित ही यह अच्छा मुकाबला रह सकता है।
PAK-W vs WI-W के बीच पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
Pakistan Women
मनीबा अली, जवेरिया खान, आयशा जफर, निदा दार, आलिया रियाज, कायनात इम्तियाज, सिदरा अमीन, डियाना बैग, फातिमा सना, अनम अमीन और सिदरा नवाज।
West Indies Women
कायशिया नाइट, डियांड्रा डॉटिन, कायशोना नाइट, शिएडन नेशन, स्टैफनी टेलर, हेली मैथ्यूज, अनीसा मोहम्मद, शमीला कॉनेल, शकीरा सेलमन, कियाना जोसेफ और शेमेन कैंपबेल।
मैच डिटेल
मैच - Pakistan Women vs West Indies Women
तारीख - 8 नवंबर 2021, 10:30 AM IST
स्थान - कराची
पिच रिपोर्ट
कराची में खेलने के लिए अच्छा विकेट देखने को मिल सकता है और शुरुआत में पेसर्स का बोलबाला रह सकता है और वो इसका फायदा उठाना चाहेंगे। इसी वजह से पहले गेंदबाजी करना दोनों टीमों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
PAK-W vs WI-W के बीच पहले वनडे मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: कायसिया नाइट, मनीबा अली, डियांड्रा डॉटिन, जवेरिया खान, आयशा जफर, स्टैफनी टेलर, हेली मैथ्यूज, निदा दार, अनीसा मोहम्मद, शमीला कॉनेल और डियाना बैग।
कप्तान - हेली मैथ्यूज, उपकप्तान - निदा दार