पाकिस्तानी स्पिनर त्रिकोणीय सीरीज के साथ-साथ अन्य दो मुकाबलों से बाहर, अहम वजह आई सामने 

तुबा हसन को पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी
तुबा हसन को पहले वनडे के दौरान चोट लगी थी

पाकिस्तान महिला की ए टीम (Pakistan A Women Cricket Team) अपने घर त्रिकोणीय सीरीज खेल रही है, जिसका शुरुआत आज से हो चुकी है। इस सीरीज में मेजबान टीम के अलावा वेस्टइंडीज ए और थाईलैंड की इमर्जिंग महिला टीम शामिल है। सीरीज का पहला मैच पाकिस्तान ए और वेस्टइंडीज ए के बीच खेला जा रहा है। हालाँकि, मुकाबले से एक दिन पहले गुरुवार को पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा। टीम की प्रतिभाशाली लेग स्पिनर तुबा हसन (Tuba Hassan) चोट के कारण त्रिकोणीय सीरीज और इसके बाद थाईलैंड इमर्जिंग महिला टीम के खिलाफ होने वाले दो मुकाबलों से भी बाहर हो गईं हैं।

टी20 त्रिकोणीय सीरीज 3 से 8 नवंबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेली जाएगी, जबकि थाईलैंड इमर्जिंग महिला के खिलाफ दो टी20 मैच 10 और 11 नवंबर को इसी वेन्यू पर होंगे।

पीसीबी की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक, तुबा को 4 अक्टूबर को लाहौर के गनी ग्लास ग्राउंड में वेस्टइंडीज महिला ए के खिलाफ पहले वनडे के दौरान लॉन्ग-ऑफ पर कैच लेने का प्रयास करते समय चोट लग गई थी। तुबा के दाहिने गाल पर चोट के लक्षण दिखाई दिए। फिर उन्हें मेडिकल पैनल द्वारा खेलने के लिए अनफिट घोषित कर दिया गया, जिसके बाद साइमा मलिक को कन्कशन विकल्प के रूप में शामिल किया गया। तुबा को एक हफ्ते आराम की सलाह दी गई है और इसके बाद वह अपना रिहैब शुरू करेंगी।

इन मैचों के लिए पीसीबी ने तुबा हसन की रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है। ऑलराउंडर कायनात हफीज को पाकिस्तान ए स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है और वह आज के मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग XI का भी हिस्सा हैं।

त्रिकोणीय सीरीज और थाईलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए पाकिस्तान टीम

रमीन शमीम (कप्तान), अंबर कायनात, अनोशा नासिर, इमान फातिमा, फातिमा शाहिद, गुल फिरोजा (विकेटकीपर), गुल रुख, हुमना बिलाल, कायनात हफीज, नोरीन याकूब, ओमैमा सोहेल, साइमा मलिक, शावाल जुल्फिकार, सिदरा नवाज (विकेटकीपर) और तस्मिया रुबाब।

ट्रैवेलिंग रिज़र्व : फातिमा खान, महम मंजूर और सैयदा खदीजा चिश्ती

Quick Links

App download animated image Get the free App now