न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को मुश्किल टीमें बताया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम त्रिकोणीय सीरीज में खेलेगी। 7 अक्टूबर को सीरीज शुरू होगी। विलियमसन ने कहा कि हमारी टीम को सबसे छोटे प्रारूप में इन दो टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला है।
विलियसन ने कहा कि इस सीरीज से हमें टी20 वर्ल्ड कप के मेगा इवेंट से पहले फायदा होगा। वहीं कीवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर का कहना है कि हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और हमने हर फील्ड में फोकस किया है।
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास तैयारी के लिए अंतिम सीरीज है। दोनों टीमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मेगा इवेंट में बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरने का प्रयास करेंगी। कीवी टीम के लिए भी घरेलू मैदानों पर तैयारी का यह अच्छा मौका रहेगा।
बांग्लादेश की टीम हाल ही में यूएई में दो टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए गई थी। यूएई में बांग्लादेश की टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। हालांकि बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए उनके पास न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से बेहतर विपक्ष नहीं हो सकता है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम घरेलू मैदानों पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। हालांकि इस सीरीज में पाक टीम धाकड़ खेल का प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज में 4-3 से जीत दर्ज की थी। इस तरह पाकिस्तान को घरेलू फैन्स के सामने निराशा का सामना करना पड़ा था।