केन विलियमसन ने दो मुश्किल टी20 टीमों का नाम बताया

Australia v New Zealand - One Day International Series: Game 2
विलियमसन ने त्रिकोणीय सीरीज के संदर्भ में बयान दिया है

न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने बांग्लादेश और पाकिस्तान को मुश्किल टीमें बताया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम त्रिकोणीय सीरीज में खेलेगी। 7 अक्टूबर को सीरीज शुरू होगी। विलियमसन ने कहा कि हमारी टीम को सबसे छोटे प्रारूप में इन दो टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला है।

विलियसन ने कहा कि इस सीरीज से हमें टी20 वर्ल्ड कप के मेगा इवेंट से पहले फायदा होगा। वहीं कीवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर का कहना है कि हमारी टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और हमने हर फील्ड में फोकस किया है।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास तैयारी के लिए अंतिम सीरीज है। दोनों टीमें बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए मेगा इवेंट में बुलंद हौसलों के साथ मैदान पर उतरने का प्रयास करेंगी। कीवी टीम के लिए भी घरेलू मैदानों पर तैयारी का यह अच्छा मौका रहेगा।

बांग्लादेश की टीम हाल ही में यूएई में दो टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलने के लिए गई थी। यूएई में बांग्लादेश की टीम ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। हालांकि बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने के लिए उनके पास न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से बेहतर विपक्ष नहीं हो सकता है।

Pakistan v England - 7thT20I
Pakistan v England - 7thT20I

दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम घरेलू मैदानों पर इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। हालांकि इस सीरीज में पाक टीम धाकड़ खेल का प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी। इंग्लैंड ने सात मैचों की सीरीज में 4-3 से जीत दर्ज की थी। इस तरह पाकिस्तान को घरेलू फैन्स के सामने निराशा का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications