पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीमें एक जैसी हैं, पूर्व दिग्गज का चौंकाने वाला बयान

वेस्टइंडीज  vs पाकिस्तान
वेस्टइंडीज vs पाकिस्तान

वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ आगामी सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस टी20 सीरीज में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं क्योंकि दोनों ही टीमें एक जैसी हैं। कर्टली एम्ब्रोस के मुताबिक पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खेलने का तरीका एक जैसा है।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 28 जुलाई से 3 अगस्त तक चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है - कर्टली एम्ब्रोस

द कर्टली एंड करिश्मा शो पर एम्ब्रोस ने पाकिस्तान और वेस्टइंडीज टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों एक जैसी टीमें हैं। किसी दिन ये टीमें दुनिया की बेस्ट टीमों जैसी खेलेंगी तो किसी दिन इनका परफॉर्मेंस काफी खराब रहता है। ये टीमें बीच का कोई रास्ता नहीं अपनाती हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज काफी दिलचस्प रहने वाली है।

कर्टली एम्ब्रोस ने आगे कहा,

बाबर आजम एक जबरदस्त क्रिकेटर हैं। मुझे उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। मैंने उन्हें अभी तक लाइव खेलते हुए नहीं देखा है। पाकिस्तान एक ऐसी टीम है जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है। हालांकि टी20 मुकाबलों के लिए मैं वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी मानता हूं। लेकिन पाकिस्तान को हराने के लिए वेस्टइंडीज को अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी।

इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि इग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पाकिस्तान अलग-अलग कॉम्बिनेशन को आजमा नहीं पाया था लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज अलग होगी। पीएसएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों आजम खान, मोहम्मद हसनैन और शोएब मकसूद को मौका मिल सकता है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने इस साल साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल की थी। हालांकि उन्हें इंग्लैंड से हाल ही में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड से पाकिस्तान को वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में शिकस्त झेलनी पड़ी।

Quick Links