NZ vs PAK: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले T20I के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI का ऐलान, दो खिलाड़ियों का होगा डेब्यू 

(Photo Courtesy: Hindustan Times)
(Photo Courtesy: Hindustan Times)

न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज (NZ vs PAK) खेलने गई पाकिस्तान टीम आज अपने अभियान की शुरुआत करेगी और पहला मुकाबला खेला जायेगा। ऑकलैंड में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के कुछ घंटों पहले पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI का खुलासा कर दिया है, जिसमें बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव के संकेत साफ़ तौर पर मिल रहे हैं। वहीं, तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी को भी जगह मिली है, जो अभी तक अनकैप्ड हैं। उसामा मीर भी टी20 डेब्यू करते नजर आएंगे।

पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों को जिस क्रम में रखा है, उसके आधार पर हाल ही में उपकप्तान नियुक्त किये गए मोहम्मद रिज़वान के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज सैम अयूब को रखा गया है, जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

वहीं, बाबर आज़म को नंबर 3 पर रखा गया है। रिज़वान और बाबर की जोड़ी ने टी20 में पाकिस्तान के लिए कई बार अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया है और इनके नाम काफी ज्यादा रन दर्ज हैं लेकिन इस जोड़ी की शुरूआती ओवरों में तेज ना खेल पाने की समस्या रही है। शायद, इसी वजह से पावरप्ले का फायदा उठाने के लिए अयूब को ओपनिंग स्पॉट में रखा गया है।

नंबर 4 और 5 पर फखर ज़मान और इफ्तिखार अहमद के रूप में दो बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाजों को रखा गया है। वहीं, इसके बाद आज़म खान नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि आज़म को विकेटकीपर के रूप में रखा गया है, इसका साफ मतलब है कि रिज़वान को कीपिंग की जिम्मेदारी से पहले टी20 में मुक्त कर दिया गया है।

ऑलराउंडर के रूप में आमिर जमाल नजर आएंगे। वहीं, उसामा मीर स्पिन विभाग को संभालेंगे। तेज गेंदबाजी विभाग में कप्तान शाहीन अफरीदी का साथ देने के लिए अब्बास अफरीदी और हारिस रउफ नजर आएंगे। रउफ वनडे वर्ल्ड कप के बाद पहली बार पाकिस्तान टीम का हिस्सा होंगे।

ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI

मोहम्मद रिज़वान (उपकप्तान), सैम अयूब, बाबर आज़म (कप्तान), फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, आज़म खान (विकेटकीपर), आमिर ज़माल, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी (कप्तान), अब्बास अफरीदी, हारिस रउफ

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now