12 से 21 जनवरी के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड में ही होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज (NZ vs PAK) के लिए पाकिस्तान टीम के स्क्वाड की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। 17 सदस्यीय स्क्वाड से मोहम्मद हारिस और शादाब खान का नाम गायब है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की T20I कप्तान के रूप में यह डेब्यू सीरीज होगी।
मोहम्मद हारिस को एशिया कप के बाद से ही पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली है लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष वहाब रियाज़ ने स्पष्ट किया कि यह खिलाड़ी अभी भी योजनाओं में हैं और उन्हें बस आराम दिया गया है। लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रियाज़ ने कहा,
हमने इस सीरीज के लिए मोहम्मद हारिस को आराम दिया है। हम उसकी क्षमता जानते हैं और वह आगे बढ़ने की हमारी योजनाओं का हिस्सा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुछ घरेलू खिलाड़ी थे जिन्हें हम मौका देना चाहते थे और अपने खिलाड़ियों का पूल बढ़ाना चाहते थे, इसलिए हमने हारिस को इस दौरे से आराम दिया।
उन्होंने आगे शादाब खान को लेकर बात की और उन्हें T20I सेट-अप में काफी अहम बताया। दाएं हाथ का स्पिन ऑलराउंडर एंकल की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गया है। रियाज़ ने कहा,
शादाब खान पाकिस्तान टी20 क्रिकेट के बेहद अहम सदस्य हैं। दुर्भाग्य से राष्ट्रीय टी20 के दौरान उनके एंकल में चोट लग गई और उन्हें दो और हफ्तों के रिहैबिलिटेशन की जरूरत है। इसके बाद वह गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे।
वहीं हारिस रऊफ, जिनके बारे में वहाब ने दावा किया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खेलने से पीछे हट गए थे, न्यूजीलैंड में पाकिस्तान की जर्सी में नजर आएंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), आमिर जमाल, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, आजम खान, बाबर आजम, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, उसामा मीर, ज़मान खान