PAK vs NZ : न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान ने स्क्वाड का किया ऐलान, चौंकाने वाले बदलाव 

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है
पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है

न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज (PAK vs NZ) के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में दिग्गज तेज गेंदबाज हसन अली की वापसी हुई है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं किया गया था। इसके अलावा अनकैप्ड बल्लेबाज कामरान ग़ुलाम को भी कीवी टीम के खिलाफ सीरीज के लिए मौका दिया गया है।

कामरान को अजहर अली की जगह टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले सप्ताह संन्यास की घोषणा की थी जबकि हसन अली ने मोहम्मद अली की जगह ली है जिन्हें फहीम अशरफ की तरह कराची में चल रहे पाकिस्तान कप में भाग लेने की सलाह दी गई है।

27 वर्षीय कामरान को इससे पहले 2021 की शुरुआत में टेस्ट टीम में बुलाया गया था, और इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में भी थे।

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हुए हारिस रउफ अभी तक ठीक नहीं हुए हैं और उन्हें शामिल नहीं किया गया है। उनको लेकर पीसीबी ने अपने बयान में कहा,

हारिस रऊफ को टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वह रावलपिंडी टेस्ट में फील्डिंग के दौरान लगी चोट से उबर रहे हैं। कंधे में चोट के कारण मुल्तान और कराची टेस्ट में नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज नसीम शाह को फिट घोषित किया गया है और इसलिए उन्हें टीम में बरकरार रखा गया है।

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 26 दिसंबर से कराची में और दूसरा तीन जनवरी से मुल्तान में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप से हार के बाद पाकिस्तान की घरेलू सरजमीं पर यह अगली सीरीज होगी। पाकिस्तान पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा क्योंकि इंग्लैंड से पहले, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सीरीज भी गंवाई थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान का टेस्ट स्क्वाड

बाबर आजम, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, हसन अली, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, नौमान अली, सरफराज अहमद, सलमान अली आगा, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now