Pakistan squads for New Zealand tour: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबान पाकिस्तान अपने शर्मनाक प्रदर्शन के बाद अब न्यूजीलैंड के दौरे पर जा रही है। कुछ ही दिनों के बाद न्यूजीलैंड का दौरा करने जा रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान मंगलवार को कर लिया गया है। इस दौरे पर होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज और वनडे सीरीज के लिए पीसीबी ने स्क्वाड की घोषणा कर दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर भरोसा जताया है और उन्हें न्यूजीलैंड के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तानी के लिए बरकरार रखा है। तो वहीं इस दौरे पर होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए कप्तानी में बदलाव करते हुए स्टार खिलाड़ी सलमान अली आगा को टीम की कमान सौंपी गई है।
सलमान अली आगा को सौंपी गई टी20 सीरीज की कप्तानी
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर 16 मार्च से 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत करने जा रही है। इस सीरीज के लिए पीसीबी ने जहां सलमान अली आगा को कप्तानी दी है। तो वहीं टीम में स्टार अनुभवी खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर रखा है। इनकी जगह पर टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं शादाब खान की वापसी हुई है और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 स्क्वाड: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमर बिन युसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम, उस्मान खान
मोहम्मद रिजवान बने रहेंगे वनडे कप्तान
वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज के खत्म होने के बाद 29 मार्च से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए मोहम्मद रिजवान को ही कप्तान के रूप में बरकरार रखा गया है। रिजवान के अलावा 15 सदस्यीय टीम में चैंपियंस ट्रॉफी के लगभग कई खिलाड़ियों को बनाए रखा है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जिसमें तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी को शामिल नहीं किया गया है।
पाकिस्तान टीम का वनडे स्क्वाड: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकिम, तैय्यब ताहिर