पाकिस्तान टीम से शाहीन अफरीदी की हुई छुट्टी, दूसरे टेस्ट के लिए नहीं किया गया शामिल 

BOXING DAY TEST: DEC 28 Boxing Day Test - Day 3 - Source: Getty
शाहीन अफरीदी को अंतिम 12 में जगह नहीं मिली है

Shaheen Afridi dropped from 2nd test against Bangladesh: रावलपिंडी में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को करारी हार झेलनी पड़ी थी और पहली बार इस फॉर्मेट में उसे बांग्लादेश के खिलाफ शर्मिंदा होना पड़ा था। खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान समेत पूरी टीम की आलोचना हो रही थी। इसी वजह से अब दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने कुछ बदलाव करने की ठानी है और चुने गए 12 खिलाड़ियों में प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को शामिल नहीं किया गया है। सरल शब्दों में कहा जाए तो अफरीदी को ड्रॉप कर दिया गया है। उनका प्रदर्शन कुछ समय से खास नहीं रहा है और अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इसके अलावा अबरार अहमद और मीर हमजा को शामिल किया गया है।

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट भी रावलपिंडी में ही खेला जाना है, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होनी है। पाकिस्तान के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने का दबाव है, अन्यथा उसके हाथ से सीरीज निकल जाएगी।

दूसरे टेस्ट के लिए शाहीन अफरीदी को नहीं किया गया शामिल

पहले मुकाबले में शाहीन अफरीदी को पहली पारी में दो सफलताएं हासिल हुई थी, जबकि दूसरी पारी में बांग्लादेश ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी और शाहीन को ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला था। हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने साफ तौर पर नहीं बताया कि शाहीन को ड्रॉप किया गया है। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज अपनी कुछ चीजों में काम कर रहा है।

गिलेस्पी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "शाहीन दूसरे मैच से बाहर हैं। हमने उनसे बातचीत करके ही फैसला लिया है और उन्होंने इस चीज को समझा है। शाहीन को कुछ फीडबैक दिया गया है। वह अपनी गेंदबाजी के साथ कुछ चीजों पर काम कर रहे हैं, ताकि वह अधिक प्रभावी हो सके। उनकी मदद अजहर महमूद कर रहे रहे हैं। हम शाहीन को उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं, क्योंकि हमें सभी प्रारूपों में काफी क्रिकेट खेलना है और शाहीन इसमें वास्तव में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।"

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की अंतिम 12

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उपकप्तान), अबरार अहमद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, सैम अयूब, बाबर आजम, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्लाह शफीक, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now