Pakistan vs Bangladesh: रावलपिंडी में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। पांचवें दिन पाकिस्तान के बल्लेबाजों का दूसरी पारी में भी फ्लॉप शो देखने को मिला और टीम मामूली स्कोर पर आउट हो गई, जिसका फायदा बांग्लादेश को मिला और उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की। मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 448/6 का स्कोर बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी, जवाब में बांग्लादेश ने 565 का स्कोर बनाकर 117 रन की अहम बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान सिर्फ 146 का ही स्कोर बना पाया और बांग्लादेश ने 30 रन के लक्ष्य को सातवें ओवर में ही बिना किसी नुकसान के हासिल करते हुए इतिहास रच दिया।
दूसरी पारी में भी दिखा बाबर आजम समेत अन्य प्रमुख बल्लेबाजों का फ्लॉप शो
मुकाबले के पांचवें दिन पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी 23/1 के स्कोर से आगे बढ़ाई लेकिन जल्द ही दूसरा झटका लगा और कप्तान शान मसूद 14 रन बनाकर 28 के स्कोर पर आउट हो गए। बाबर आजम के बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह कुछ खास नहीं कर पाए और एक जीवनदान पाने के बावजूद सिर्फ 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, बल्लेबाजी के लिए आए उपकप्तान सऊद शकील अपना खाता भी नहीं खोल पाए। ओपनर अब्दुल्लाह शफीक भी 37 रन बनाकर 104 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हो गए।
उनके आउट होते ही विकेटों का सिलसिला शुरू हो गया लेकिन एक छोर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जम गए। उन्होंने अर्धशतक बनाया लेकिन फिर 80 गेंद पर 51 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी ज्यादा देर नहीं टिकी और 150 रन के अंदर ही टीम ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से मेहदी हसन मिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, शाकिब अल हसन के खाते में तीन विकेट आए।
बांग्लादेश ने आसानी से किया लक्ष्य हासिल
छोटे लक्ष्य के कारण बांग्लादेश को किसी भी परेशानी की उम्मीद नहीं थी और कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जाकिर हसन और शादमान इस्लाम की जोड़ी ने बिना किसी नुकसान के अपनी टीम को जीत दिला दी। जाकिर ने 15* और शादमान ने 9* रन बनाए। इस तरह पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब उसका प्रयास दूसरा मुकाबला जीतकर या फिर ड्रॉ कराते हुए सीरीज जीतने का होगा।