बाबर आजम का टेस्ट टीम से कटेगा पत्ता! इन शर्मनाक आंकड़ों को देखकर हो जाएगा यकीन

Australia V Pakistan - Men
बाबर आजम का फॉर्म पिछले काफी समय से गायब है

Babar Azam may Dropped from Pakistan Test Team: वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की मेजबानी कर रही है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान टीम मुसीबत में फंसी नजर आ रही है। पाकिस्तान टीम लम्बे समय बाद अपनी सरजमीं पर टेस्ट मुकाबला खेल रही है और इसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा। पूर्व टेस्ट कप्तान बाबर आजम का नाम भी इनमें शामिल है।

Ad

पहले टेस्ट में नहीं चला बाबर आजम का बल्ला

रावलपिंडी में हो रहे इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी 448/6 पर घोषित कर दी थी। पहली पारी में बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए थे।

जवाबी पारी में बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए थे और 117 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान की दूसरी पारी में बाबर के पास बढ़िया प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीतने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उन्होंने फिर निराश किया। वह 22 रन बनाकर चलते बने।

टेस्ट टीम से होगी बाबर आजम की छुट्टी!

गौरतलब हो कि यह पहला मौका नहीं है, जब बाबर ने फैंस और टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर इस तरह से पानी फेरा है। पिछले 7 टेस्ट मुकाबलों से दाएं हाथ के बल्लेबाज के बल्ले से अर्धशतकीय पारी नहीं निकली है। बाबर ने पिछले 7 टेस्ट मैचों में सिर्फ 275 रन बनाए हैं। उन्होंने अपनी आखिरी बड़ी पारी 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। उस कराची टेस्ट में पाकिस्तान की पहली पारी में उन्होंने 161 रन बनाए थे।

बाबर आजम के इस लचर प्रदर्शन को देखकर तो यही लगता है कि शायद अब टेस्ट टीम से उनकी छुट्टी होने का समय आ गया है। ड्रेसिंग रूम में भी कप्तान शान मसूद को बाबर आजम को उनकी बल्लेबाजी और खराब फील्डिंग के लिए क्लास लगाते हुए देखा गया था। ऐसे में अब शायद बाबर को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications