ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (AUS vs PAK) का तीसरा और आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेलना है। इस मुकाबले की शुरुआत से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग XI का खुलासा कर दिया है। मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेलने वाली प्लेइंग XI में सिडनी में खेले जाने मुकाबले के लिए दो बदलाव किये गए हैं। खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर इमाम-उल-हक़ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वहीं तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को आराम दिया गया है। इन दोनों के स्थान पर ओपनर सैम अयूब और ऑफ स्पिनर साजिद खान को शामिल किया गया है। अयूब अपना टेस्ट डेब्यू करते नजर आएंगे।
इमाम-उल-हक़ को पहले दो टेस्ट में मौका मिला था लेकिन उनके बल्ले से चार पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक आया और अन्य तीन पारियों में वह 15 का स्कोर भी नहीं पार कर पाए। इस तरह उन्होंने दो मुकाबलों में कुल 94 रन बनाये।
प्लेइंग XI में शामिल किये गए बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब को आक्रामक खिलाड़ी माना जाता है और उन्होंने घरेलू क्रिकेट में हाल ही लाल गेंद के मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया था। 21 वर्षीय अयूब पाकिस्तान के लिए T20I फॉर्मेट में आठ मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन वनडे और टेस्ट में अभी डेब्यू बाकी है। उन्होंने 14 फर्स्ट-क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 46.47 की औसत से 1069 रन दर्ज हैं। वहीं, हाल ही में संपन्न हुई कैद-ए-आज़म ट्रॉफी के फाइनल में अयूब ने अपनी टीम के लिए पहली पारी में दोहरा शतक और फिर शतक लगाकर खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं, शाहीन अफरीदी को लेकर पहले ही संभावना जताई जा रही थी कि वर्कलोड के कारण वह सीरीज के सभी मुकाबले नहीं खेलेंगे। उन्होंने पहले दो मुकाबलों में हिस्सा लिया, जिसमें आठ विकेट अपने नाम किये। इसके अलावा उन्होंने 99.2 ओवर डाले, जो दोनों ही तरफ के गेंदबाजों की तुलना में व्यक्तिगत रूप से सबसे ज्यादा हैं।
सिडनी टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI
सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, मीर हमज़ा, आमिर जमाल