पाकिस्तान (Pakistan) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 29 मार्च से रावलपिंडी में होने वाली 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज और एकमात्र टी20 को लाहौर में स्थानांतरित कर दिया गया है, इंटीरियर मंत्री शेख रशीद अहमद ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया। इस्लामाबाद में मौजूदा राजनीतिक तनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सीमित ओवर सीरीज के मुकाबले खेले जाएंगे। लाहौर में तीसरा टेस्ट मैच भी खेला जाना है। रावलपिंडी और कराची में हुए दो टेस्ट मुकाबले ड्रॉ समाप्त हुए थे। अंतिम टेस्ट मैच पर सभी की नज़रें रहेंगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 28 साल बाद पहली बार पाकिस्तान की यात्रा पर आई है।
शेख रशीद ने इस बारे में कहा कि राजधानी में राजनीतिक टेंशन के कारण मैचों को लाहौर स्थानांतरित किया जा रहा है, इस्लामाबाद में सरकार के खिलाफ राजनीतिक रैलियों का आयोजन होने के कारण मैचों का स्थान बदलने का फैसला लिया गया। टीमों को किसी प्रकार की धमकी नहीं मिली है लेकिन सुरक्षा को देखते हुए पहले ही इन मैचों को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट के लिए संसद का सत्र जल्द से जल्द आयोजित किया जाएगा।
पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम सुरक्षा को लेकर संतुष्ट नज़र आई है। कप्तान पैट कमिंस सहित कई अन्य खिलाड़ियों ने सुरक्षा को पुख्ता बताया है। रावलपिंडी और कराची में खेले गए दोनों मैचों में फैन्स को आने की अनुमति दी गई थी। हालांकि पिचों की वजह से थोड़ी निराशा ज़रूर हुई। दोनों मैचों का नतीजा नहीं निकला। सपाट पिचों पर मुकाबले ड्रॉ रहे। गेंदबाजों के लिए यहाँ कोई मदद नहीं थी। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों के लिए मदद होने की उम्मीद की जा सकती है। इस मैच पर हर फैन की नज़र रहेगी।