Azam Khan Injured His Neck On Bouncer : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान का उनकी फिटनेस को लेकर काफी मजाक बनाया गया था। आजम खान बल्ले से बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उन्हें न्यूयॉर्क में बर्गर खाते हुए भी देखा गया था। इसी वजह से आजम खान को फिटनेस को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। अब आजम खान का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो तेज गेंदबाज की बाउंसर को संभाल नहीं पाए और मुंह के बल गिर पड़े।
दरअसल आजम खान इस वक्त कैरेबियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग में वो गयाना अमेजन वारियर्स की तरफ से खेल रहे हैं। सीजन का दूसरा मुकाबला गयाना और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच हुआ। इस मुकाबले को गयाना की टीम ने जीता लेकिन आजम खान जिस तरह से बाउंसर गेंद के खिलाफ आउट हुए, वो चीज चर्चा का विषय बन गई।
आजम खान बाउंसर पर घुटनों के बल मैदान में गिरे
दरअसल एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की तरफ से शमर स्प्रिंगर पारी का 12वां ओवर डाल रहे थे। उन्होंने इस दौरान तीसरी गेंद आजम खान को बाउंसर फेंकी जिसपर वह एकदम हैरान रह गए। यह गेंद इतनी तेज गति से आई थी कि आजम खान जब तक कुछ समझ पाते उनकी गर्दन को जाकर लग गई। इसके साथ ही आजम खान भी घुटनों के बल जमीन पर गिर पड़े और गेंद जाकर स्टंप को भी लग गई। इस तरह आजम चोटिल तो हुए ही, साथ ही में उन्हें अपना विकेट भी गंवाना पड़ा। आप भी देखिए यह वीडियो, किस तरह तेज बाउंसर पर आजम खान चारों खाने चित्त हो गए।
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जब आजम खान इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे थे। तब भी उन्हें मार्क वुड ने इसी तरह की एक बाउंसर गेंद डाली थी और वो उसे संभाल नहीं पाए थे। वो वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और इस बार भी आजम खान काफी वायरल हो रहे हैं। वो इस मुकाबले में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।