पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज ने विराट कोहली की तुलना पर लिया यू-टर्न, कहा- 'इस आंकड़ें के अलावा वो बेस्‍ट हैं'

India v England - ICC Men
विराट कोहली ने 305 लिस्‍ट ए मैचों में 14251 रन बनाए हैं

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के अनुभवी क्रिकेटर खुर्रम मंजूर (Khurram Manzoor) ने हाल ही में बड़ी बहस का विषय छेड़ दिया था। मंजूर ने दावा किया था कि वो लिस्‍ट क्रिकेट में आंकड़ों में विराट कोहली (Virat Kohli) से बेहतर बल्‍लेबाज थे। मंजूर को अपने बेबाक दावों पर खरी-खरी सुननी पड़ी।

Ad

पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाज ने इस मामले खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। मंजूर बैकफुट पर नजर आए और कोहली को कतारबद्ध ट्वीट कर पीढ़ी की शानदार प्रतिभा करार दिया। 36 साल के मंजूर ने आगे खुलासा किया कि वो हमेशा पूर्व भारतीय कप्‍तान विराट कोहली का सम्‍मान करते हैं।

मंजूर ने ट्वीट किया, 'यह मजेदार है कि कैसे कुछ मीडिया आउटलेट्स और लोगों ने मेरे इंटरव्‍यू का मतलब नहीं समझा और मेरे शब्‍दों को तोड़-मरोड़ दिया। विराट कोहली पीढ़ी का खिलाड़ी है और मैं हमेशा से सर्वश्रेष्‍ठ के रूप में उनका सम्‍मान करता हूं। मैंने उनके लिस्‍ट ए क्रिकेट के बारे में बातचीत की थी। जहां प्रति शतक कितनी पार‍ियों में लगाए, जहां मैं टॉप पर हूं और कोहली दूसरे स्‍थान पर हैं। मेरे और उनके बीच कोई तुलना नहीं। उन्‍होंने ज्‍यादा मैच खेले हैं और वे भी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर।'

Ad

मंजूर ने आगे लिखा, 'इस आंकड़ें के अलावा वो सर्वश्रेष्‍ठ हैं। मैं सभी मीडिया आउटलेट्स से गुजारिश करूंगा कि कुछ जिम्‍मेदारी के साथ खबर या आर्टिकल प्रकाशित करें। धन्‍यवाद।'

खुर्रम मंजूर ने 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्‍यू किया। उन्‍होंने जिंबाब्‍वे के खिलाफ वनडे मैच में डेब्‍यू किया था। वैसे, खुर्रम मंजूर ने पाकिस्‍तान का 16 टेस्‍ट, सात वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में प्रतिनिधित्‍व किया। वो आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ मार्च 2016 में अंतरराष्‍ट्रीय मैच में नजर आए थे।

लिस्‍ट ए क्रिकेट में खुर्रम मंजूर ने 166 मैच खेलकर 7922 रन बनाए हैं। मंजूर ने 27 शतक और 39 अर्धशतक लिस्‍ट ए क्रिकेट में जमाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 305 लिस्‍ट ए मैचों में 14251 रन बनाए हैं। स्‍टार भारतीय बल्‍लेबाज ने इस दौरान 50 शतक और 72 अर्धशतक जमाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications