पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए तीसरे टी20 में न्यूज़ीलैंड को 47 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच बाबर आज़म के 79 और मोहम्मद हफ़ीज़ के 53 रनों की मदद से 166/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ़119 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मोहम्मद हफ़ीज़ (132 रन एवं एक विकेट) को सीरीज में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। गौरतलब है कि पाकिस्तान की यह लगातार 11वीं टी20 सीरीज जीत है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बाबर आज़म ने मोहम्मद हफ़ीज़ के साथ दूसरे विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 160 के पार पहुं चाया। बाबर आज़म और मोहम्मद हफ़ीज़ के अर्धशतक के अलावा फ़खर ज़मान ने 11 और शोएब मलिक ने 19 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो और लोकी फर्ग्युसन ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों में 60 रनों की धुआँधार पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 96/2 के स्कोर से कीवी टीम 16.5 ओवर में सिर्फ 119 रन बनाकर ढेर हो गई। मेहमानों ने अपने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 23 रनों में गँवा दिए। विलियमसन के अलावा ग्लेन फिलिप्स (26) और इश सोढ़ी (11*) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने तीन, इमाद वसीम और वाक़स मक़सूद ने दो-दो और फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया। वाक़स मक़सूद (80वें खिलाड़ी) ने अपना डेब्यू किया।
बाबर आज़म (26 मैच, 26 पारी) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज़ 1000 रन पूरे किए और इस मामले में उन्होंने विराट कोहली (29 मैच, 27 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 166/3 (बाबर आज़म 79, मोहम्मद हफ़ीज़ 53*)
न्यूजीलैंड: 119 (केन विलियमसन 60, शादाब खान 3/30)