PAK vs WI First Test Report: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 127 रन से शिकस्त दी है। इस मैच का नतीजा तीसरे दिन ही निकल आया।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान में खेला गया ये सबसे छोटा टेस्ट है, जिसका नतीजा निकला है। मुकाबले में कुल 1064 गेंदें फेंकी गई। पाकिस्तान के लिए इस मैच में जीत के हीरो साजिद खान रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए।
पहली पारी में पाकिस्तान ने हासिल की थी 93 रन की बढ़त
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम ने अपनी पहली पारी में 237 रन बनाए थे। इस दौरान सबसे अधिक रन सऊद शकील के बल्ले से आए थे। उन्होंने 84 रन की अहम पारी खेली थी। उनके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए थे।
जवबी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। पूरी टीम 25.2 ओवरों में 137 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह पाकिस्तान ने 93 रन की बढ़त हासिल करने में कामयाबी हासिल की थी।
इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान बल्लेबाज भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। जोमेल वारिकन की घातक गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज भी बेबस नजर आए। आलम ये रहा कि मेजबान टीम 157 रन पर ऑल आउट हो गई। वेस्टइंडीज को जीत के लिए दूसरी पारी में 251 रन बनाने थे।
लेकिन दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। पाकिस्तान के स्पिनरों के सामने विंडीज के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। यही वजह रही कि वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज 36.3 ओवरों में 123 रन पर ढेर हो गए। साजिद खान ने दूसरी पारी में पंजा खोला और अबरार अहमद 4 विकेट झटकने में सफल रहे। वहीं, नोमान अली ने 1 विकेट अपने नाम किया।
जोमेल वारिकन ने रचा इतिहास
इस मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी में जोमेल वारिकन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। 32 वर्षीय वारिकन पाकिस्तान की धरती में 1959 के बाद पांच विकेट हॉल लेने वाले वेस्टइंडीज के पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने सन्नी रामाधीन का 66 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया।