Pakistan Position In WTC Points Table: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने घर में टेस्ट क्रिकेट में लंबे इंतजार के बाद जीत का स्वाद चखा है। उन्होंने लगातार 11 टेस्ट से घर में जीत नहीं हासिल करने पाने के क्रम को तोड़ा है और इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रनों से हरा दिया है। पहले टेस्ट में पहली पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पारी से मैच हार जाने के बाद पाकिस्तान की खूब आलोचना हुई थी। अब इस जीत से उन्हें काफी राहत मिलेगी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी फायदा हासिल किया है।
WTC अंक तालिका में पाकिस्तान को फायदा
1388 दिनों के लंबे इंतजार के बाद घर में मिली पहली जीत से पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में एक स्थान की छलांग लगाई है। अब वे अंतिम एवं नौवें स्थान से उठकर आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। नौ मैचों में तीन जीत और छह हार के साथ पाकिस्तान के पास अब कुल 28 अंक हैं। पाकिस्तान के अंक और होते, लेकिन उन्होंने आठ अंक पेनल्टी के कारण गंवाए भी हैं। फिलहाल उनका अंक प्रतिशत 25.93 का है।
दूसरी ओर हार के बावजूद इंग्लैंड की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है। सर्वाधिक 18 मैच खेल चुकी इंग्लैंड को नौ जीत के साथ आठ हार मिली है और उनका एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इंग्लैंड ने भी 19 अंक पेनल्टी के कारण गंवाए हैं। उनके पास कुल 93 अंक हैं जो फिलहाल अंक तालिका में दूसरे सर्वाधिक हैं, लेकिन उनका अंक प्रतिशत केवल 43.06 का है। इंग्लैंड अब भी चौथे स्थान पर बनी हुई है।
न्यूजीलैंड ने खड़ी की भारत के लिए मुश्किल
बांग्लादेश को घरेलू सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप करके टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में पहले स्थान पर जमी हुई भारत के लिए न्यूजीलैंड ने मुश्किलें खड़ी की हैं। बेंगलुरु में चल रहे पहले टेस्ट में भारत करीब 350 से ज्यादा रनों से पिछड़ गया है। भारत को फाइनल में जाने के लिए अपने आठ टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच) में से पांच कम से कम जीतने होंगे। पहले टेस्ट में उनका जीता अब बहुत मुश्किल दिख रहा है। फिलहाल भारत 11 में से आठ टेस्ट जीतकर और 74.24 अंक प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर मजबूती से कायम है।