पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इसके बावजूद टीम के डायरेक्टर और कोच मोहम्मद हफीज ने अपनी टीम पर पूरा भरोसा जताया है। मोहम्मद हफीज ने कहा कि इसमें कोई शक ही नहीं है कि पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया को उनके ही घर में हराने में सक्षम है।
पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 360 रनों के बड़े अंतर से बुरी तरह हरा दिया। 450 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को शुरुआत में ही 3 झटके लग गए। अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद 2-2 रन व इमाम-उल-हक 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेहमान टीम ने 19 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए और फिर चौथे विकेट के लिए बाबर आजम और सौद शकील ने 29 रन जोड़े। बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 3-3 विकेट लिए तो नाथन लायन को 2 विकेट मिले, जबकि कप्तान कमिंस ने 1 विकेट हासिल किया।
हम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने में सक्षम हैं - मोहम्मद हफीज
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हफीज ने पाकिस्तान टीम को लेकर प्रतिक्रिया दी और खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा,
मैंने तैयारियों के वक्त देखा कि इन खिलाड़ियों के पास कितना टैलेंट है। इसमें कोई शक नहीं है ये टीम ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। हालांकि पहले मैच में हम प्लान के हिसाब से चीजों को एग्जीक्यूट नहीं कर पाए। हमने तैयारी अच्छी की थी और मेरा ये मानना है कि पाकिस्तान यहां ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है। हालांकि उसके लिए जरूरी है कि हम जरूरत पड़ने पर अपनी स्किल दिखाएं और उस हिसाब से प्रदर्शन करें।