CWC 2023: पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बावजूद वापस लौटने पर बाबर आज़म का हुआ जबरदस्त स्वागत, देखें वीडियो 

अंकतालिका में पाकिस्तानी टीम 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही (PC: Twitter)
बाबर आज़म की अगुवाई में टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई

11 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) से बाहर होने के बाद पाकिस्तानी टीम (Pakistan Cricket Team) रविवार की रात वापस अपने देश लौटी। इस दौरान कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) को फैंस का भरपूर समर्थन मिला और उन्होंने शानदार तरीके से उनका स्वागत किया। टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस के बीच खिलाड़ियों को लेकर किसी भी तरह की नाराजगी देखने को नहीं मिली। फैंस बाबर के साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आये। इस दौरान फैंस ने बाबर आज़म को 'किंग बाबर' भी कहा।

फैंस को बाबर के पास पहुंचने से रोकने के उन्हें पुलिस की कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर निकालकर उनकी कार तक ले जाया गया। हालाँकि, कुछ लकी फैंस सेल्फी लेने में कामयाब रहे। इसके बाद पाकिस्तानी अपनी निजी कार में बैठकर अपने घर के लिए रवाना हो गए।

आप भी देखें यह वीडियो:

वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें टूर्नामेंट में खेले 9 में से 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रहते हुए मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट से बाहर हुई। 1992 में वर्ल्ड चैंपियन का ख़िताब जीतने वाली पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत से की थी। इसके बाद उन्होंने श्रीलंका को भी शिकस्त दी थी। फिर उन्हें अगले चार मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा था।

इसके बाबर आज़म एन्ड कंपनी बांग्लादेश को हराकर जीत की पटरी पर लौटी। इसी लय को बरकरार रखते हुए उन्होंने न्यूजीलैंड को भी हराया लेकिन नेट रन रेट के चलते उनके ऊपर मेगा इवेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था। सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराने की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड टीम के हाथों 93 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसी के साथ पाकिस्तान की टीम को बाहर होना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications