NZ vs PAK: "हम बीच के ओवरों में...." - न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे T20I में हार के बाद शाहीन अफरीदी ने खास चीज को ठहराया जिम्मेदार 

New Zealand v Pakistan - Men
New Zealand v Pakistan - Men's T20 Game 4

न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) और पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के बीच गुरुवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (NZ vs PAK) का चौका मुकाबला खेला गया। शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम को इसमें भी हार झेलनी पड़ी और टीम सीरीज में 0-4 से पिछड़ गई है और अब उसके ऊपर क्लीन स्वीप से हार का खतरा भी मंडरा रहा है। कप्तान अफरीदी ने बीच के ओवरों में मौकों को ना भुना पाने को हार की वजह बताया।

क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिज़वान के 63 गेंदों में नाबाद 90 रनों की पारी की 20 ओवर में 159/3 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 159/3 का स्कोर बनाया। हालाँकि, एक समय न्यूजीलैंड ने 20 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने अपनी टीम को आसानी के साथ जीत दिला दी। इस तरह मेजबानों ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बनाई।

हम मौकों का फायदा उठाते तो जीत सकते थे - शाहीन अफरीदी

मुकाबले के बाद पाकिस्तानी कप्तान शाहीन अफरीदी ने कहा,

"मुझे लगता है कि जिस तरह से रिजवान ने हमें शुरुआत दी, वह बहुत अच्छा था। दुर्भाग्य से हम बीच के ओवरों में मौके का फायदा नहीं उठा सके। मुझे लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर अच्छा था, अगर हम मौकों का फायदा उठाते तो हम यह मैच जीत सकते थे।"

अफरीदी ने न्यूजीलैंड की पारी के शुरूआती तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के लिए माहौल बना दिया था लेकिन अन्य गेंदबाज असरदार नहीं रहे, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। शुरूआती झटकों के बावजूद डैरिल मिचेल (44 गेंद 72*) और ग्लेन फिलिप्स (52 गेंद 70*) ने 93 गेंदों में 139 रन जोड़े और अपनी टीम के लिए मैच खत्म कर लौटे। इस तरह दौरे पर पाकिस्तान को अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।

सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला 21 जनवरी को इसी वेन्यू पर खेला जाना है और उसमें पाकिस्तान पर क्लीन स्वीप से हार को टालने का दबाव होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now