ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान (Australia vs Pakistan) को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 79 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेलबर्न के स्टेडियम में हुए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम की दूसरी पारी 237 रनों पर सिमट गई। इस हार के बाद पाकिस्तान टीम का खेमा काफी निराश नजर आया। हालांकि इसके बावजूद टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने बड़ी बात कही है। मसूद ने कहा कि हमें बड़ी तस्वीर को देखना होगा और उन्होंने कुछ सकारात्मक चीजों का जिक्र किया।
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने कहा, ‘हमें बड़ी तस्वीर को देखना होगा। यहां कई सारी सकारात्मक चीजें हमारे लिए हुईं। जब आप ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के साथ खेलते हैं और उन्हें मौका देते हैं तो आपको नुकसान उठाना ही पड़ता है। बीते दिन हमने फील्ड में इनफॉर्म मिचेल मार्श का कैच नहीं छोड़ा होता, तो आज हम इतने ज्यादा रन नहीं चेस कर रहे होते। अगर आप आगे की देखें, तो हम इस तरह से ही टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। इन परिस्थितियों में टेस्ट खेलना अंत तक लड़ना जहां मैच का रिजल्ट कभी हमारे पक्ष में और कभी उनके पक्ष में जा रहा था। इसे लेकर अब आगे बढ़ेंगे।’
शान मसूद ने आगे कहा, ‘चार दिनों तक उतार-चढ़ाव होता रहा। कभी मैच हमारे पाले में आया तो कभी ऑस्ट्रेलिया की ओर गया। हम इन परिस्थितियों में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। हम उस वक्त खेल में आगे थे जब मैं और अब्दुल्लाह साझेदारी बना रहे थे। उसके बाद पैट कमिंस अपने शानदार स्पेल के साथ आए, इसीलिए वह दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श की साझेदारी ने हमें पीछे धकेला। हमने इस मैच में पूरे 20 विकेट लिए, जो हमने पिछले कुछ समय से नहीं किया था। हमारा यह बॉक्स पूरी तरह से टिक हुआ।’