Champions Trophy में शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में बड़े बदलाव की तैयारी, इनके ऊपर गिर सकती है गाज; सामने आया बड़ा अपडेट

पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव की तैयारी (Photo Credit - @TheRealPCB)
पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव की तैयारी (Photo Credit - @TheRealPCB)

Pakistan Team Poor Performance : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर समाप्त हो चुका है। पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी लेकिन पांच दिन में ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। टीम को सबसे पहले अपने होम ग्राउंड में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद वो अपने चिर-प्रतिद्वंदी भारत से भी हार गए। इन दो हार के बाद अब टीम के सेमीफाइनल की उम्मीद भी खत्म हो गई है।

Ad

भारतीय टीम के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान में काफी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पूर्व क्रिकेटर से लेकर फैंस तक हर कोई पाकिस्तानी टीम को लताड़ लगा रहा है। इसके अलावा कोचिंग स्टाफ पर भी काफी सवाल उठाए जा रहे हैं। खासकर हेड कोच आकिब जावेद के फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि वो टीम में सिर्फ एक ही स्पिनर लेकर गए।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बदल जाएगा पाकिस्तान का कोचिंग स्टाफ

वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम के पूरे कोचिंग सपोर्ट स्टाफ को बाहर किया जा सकता है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया,

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के परफॉर्मेंस को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बोर्ड ने अभी तक फैसला नहीं किया है कि सफेद और लाल गेंद फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच होंगे या नहीं। हालांकि एक चीज तो तय है कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद सपोर्ट स्टाफ को पूरी तरह से ओवरहॉल किया जाएगा। हालांकि जिस तरह से पिछले साल से कोच और सेलेक्टर्स को चेंज किया जा रहा है उसे देखते हुए इन पोजिशन के लिए दूसरे कैंडिडेट्स मिलना काफी ज्यादा मुश्किल होगा।

आपको बता दें पाकिस्तान टीम में पिछले कुछ समय से काफी बदलाव हुए हैं। गैरी कर्स्टन और जेसन गेलेस्पी कुछ समय के लिए कोच रहे। गैरी कर्स्टन ने इसके बाद अचानक इस्तीफा दे दिया और फिर जेसन गेलेस्पी की कोचिंग में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनको भी बाहर कर दिया गया। इसके अलावा टीम की कप्तानी में भी काफी फेरबदल हुए और इसी वजह से पाकिस्तान की टीम कभी सेटल ही नहीं हो पाई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications