दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली घरेलू सीरीज का पाकिस्तान ने किया ऐलान, सामने आया कार्यक्रम 

पाकिस्तान पहली बार अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी
पाकिस्तान पहली बार अपने घर पर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पहली घरेलू लिमिटेड ओवर्स सीरीज (PAK-W vs SA-W) के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम अगस्त/सितंबर में दौरा करेगी और इसी के साथ पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम 2023-24 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सत्र की शुरुआत करेगी।

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक से 14 सितंबर तक तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन आईसीसी महिला चैम्पियनशिप 2022-25 वनडे मैच खेलेगी। प्रोटियाज टीम 27 अगस्त को कराची पहुंचेगी। दौरे के सभी मुकाबे कराची में ही खेले जायेंगे। दक्षिण अफ्रीका का दौरा 1 से 5 सितंबर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के साथ शुरू होगा। इसके बाद 8 से 14 सितंबर के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान इस समय नौ वनडे (तीन सीरीज) में पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन वनडे की सिर्फ एक सीरीज खेली है और उसके छह अंक हैं।

सीरीज को लेकर पाकिस्तानी कप्तान निदा दार ने कहा,

अगले 12 महीने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम के लिए अविश्वसनीय रूप से व्यस्त होंगे और मैं उत्साह और प्रत्याशा के साथ आगामी असाइनमेंट के लिए उत्सुक हूं। ये मैच अनुभव और अनुभव हासिल करने के हमारे प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान देंगे, और अग्रणी खिलाड़ियों के साथ अंतर को कम करेंगे।

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान सुने लूस ने भी पाकिस्तान दौरे को लेकर उत्सुकता जताई और कहा,

मैं पाकिस्तान में द्विपक्षीय श्रृंखला खेलने के लिए वापस आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। पाकिस्तान हमेशा अपनी सरजमीं पर काफी प्रतिस्पर्धी और खतरनाक टीम रही है इसलिए मुझे लगता है कि यह अच्छी सीरीज होगी। वनडे आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा होना महिला क्रिकेट के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हम सभी इसके लिए उत्सुक हैं।

पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज का कार्यक्रम

1 सितंबर- पहला टी20 मैच

3 सितंबर- दूसरा टी20 मैच

5 सितंबर- तीसरा टी20 मैच

8 सितंबर- पहला वनडे

11 सितंबर- दूसरा वनडे

14 सितंबर- तीसरा वनडे

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment