पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बांग्लादेश में आयोजित हो रही दो टी20 मैचों के लिए एशिया एकादश से बाहर करने के बयान पर पीसीबी ने जवाब दिया है। बीसीसीआई ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी एक साथ नहीं खेलेंगे इसलिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान क जन्मदिवस पर विश्व एकादश के खिलाफ ये मैच खेले जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीआई गलत बयानबाजी से उनके प्रशंसकों को गुमराह कर रहा है।
पाकिस्तान के एक अख़बार में छपी रिपोर्ट के अनुसार पीसीबी ने एक मीटिंग में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा था कि मैचों की तारीख में बदलाव करने के बाद ही उनके खिलाड़ी खेल पाएंगे। पीसीबी का कहना है कि उस समय के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग टूर्नामेंट चल रहा होगा इसलिए उनके खिलाड़ियों को इजाजत नहीं दी जा सकती। पीसीबी ने पाकिस्तानी दर्शकों को गुमराह करने का आरोप बीसीसीआई पर लगाया है।
यह भी पढ़ें: दानिश कनेरिया ने खराब स्थिति के बाद प्रधानमंत्री से मदद मांगी
गौरतलब है कि बीसीसीआई के जॉइंट सेक्रेटरी जयेश जॉर्ज ने कहा था कि भारतीय खिलाड़ी पाक क्रिकेटरों के साथ नहीं खेलेंगे इसलिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया है। दोनों देशों के खिलाड़ियों को एक टीम में खेलते हुए देखने का सवाल उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया था लेकिन पीसीबी अब अपना अलग ही बयान लेकर आया है।
दो मैचों की टी20 सीरीज क्रमशः 16 और 20 मार्च को खेली जाएगी। भारत के खिलाड़ियों की घोषणा आने वाले समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली करेंगे।