अब वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी, बड़ा कारण सामने आया

West Indies v England - T20 International Series Fifth T20I
निर्णय के पीछे दोनों बोर्ड के अपने कारण हैं

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के साथ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज को आगे खिसकाने का निर्णय लिया है। पीसीबी और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने निर्णय लिया है कि यह सीरीज साल 2024 के पहले क्वार्टर में खेली जाएगी। इससे पहले यह सीरीज अगले साल जनवरी में ही खेली जानी थी।

पीसीबी ने बताया कि यह फैसला अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी जून 2024 में वेस्टइंडीज और अमेरिका करेंगे। पीसीबी ने यह भी कहा कि इस निर्णय से टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी करने में दोनों क्रिकेट टीमों को सहायता मिलेगी।

पीसीबी ने अपने बयान में कहा है कि वेस्टइंडीज ने मई-जून 2022 में मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ अपने ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग मैच खेले, जबकि दिसंबर 2021 की सीरीज़ में कराची में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के निर्णय से साफ़ होता है कि अगले साल विंडीज टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए नहीं आएगी। यह सीरीज रद्द होने को लेकर पहले ही कयास लगाए जा रहे थे। अब इस पर मुहर भी लग गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज रद्द होने पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मांग बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रहेगी। बीसीबी की लीग भी जनवरी में ही शुरू होगी। यूएई और दक्षिण अफ्रीका की लीग्स में पाक खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसे में बीसीबी के टूर्नामेंट में काफी पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। बीपीएल के टीम मालिकों की निगाहें भी इस ओर हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment