इंग्लैंड सीरीज से पहले पाकिस्तान को सताई बड़ी चिंता, हवा-हवाई साबित हुईं बड़ी-बड़ी बातें!

PCB को सताई इंग्लैंड सीरीज की चिंता (Photo Credit - @TheRealPCB/Getty)
PCB को सताई इंग्लैंड सीरीज की चिंता (Photo Credit - @TheRealPCB/Getty)

PCB Concernd For England Test Series : बांग्लादेश के हाथों अपने होम ग्राउंड में पिटने के बाद अब पाकिस्तान को इंग्लैंड का सामना करना है। इस टूर में एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बड़ी चिंता सता रही है। उन्होंने दावा तो कर दिया कि हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज पूरी तरह से पाकिस्तान में ही कराएंगे लेकिन अभी तक यह नहीं तय हो पाया है कि टीम पहला मैच कहां खेलेगी।

Ad

अक्टूबर में इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान का दौरा करना है। हालांकि सीरीज के आगाज से पहले यह खबर आई थी कि शायद इन तीनों ही मैचों को यूएई शिफ्ट करना पड़े। कहा जा रहा था कि पाकिस्तान में स्टेडियम के मरम्मत कार्य की वजह से मैचों का आयोजन पाकिस्तान में संभव नहीं होगा। हालांकि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने हाल ही में कहा था कि वो पूरी तरह से पाकिस्तान में ही सभी मैचों को कराएंगे।

Ad

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी इस चीज से हुए चिंतित

हालांकि पीसीबी चीफ को अब एक बड़ी चिंता सताने लगी है। दरअसल अभी तक इंग्लैंड के ट्रैवल का पूरा कार्यक्रम सेट नहीं हुआ है। टीम कब आएगी, कहां जाएगी और कहां पहला मैच होगा। पीटीआई से बातचीत के दौरान एक सोर्स ने बताया,

पहले टेस्ट मैच में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है लेकिन इंटरनेशनल डिपार्टमेंट ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि पहला मैच कहां पर होगा। चेयरमैन ने तो साफ कह दिया है कि सीरीज को बाहर शिफ्ट करने से पीसीबी की इमेज पर असर पड़ेगा। ऐसे में रावलपिंडी और मुल्तान में तीनों टेस्ट मैच होने चाहिए। चेयरमैन इस चीज से खुश नहीं हैं, क्योंकि वेन्यू के ऐलान और यात्रा कार्यक्रम को लेकर जितनी देरी होगी, उतना ही बोर्ड के रेवेन्यू पर असर पड़ेगा। यहां तक कि ब्रॉडकास्टर्स को भी चिंता सता रही है, क्योंकि यूके में मैचों को दिखाने के लिए उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल रहा है। जितना देर से इन चीजों को लेकर ऐलान होगा, पीसीबी के रेवेन्यू पर उतना ही असर पड़ेगा। उनके ज्यादा कमाई करने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications