Mickey Arthur Big Statement : चैंपियंस ट्रॉफी में मिली शर्मनाक शिकस्त के बाद पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है। इस टूर्नामेंट में मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम में काफी ज्यादा बदलाव हुए हैं। वहीं कोच को लेकर भी काफी सवाल उठाए गए कि कोच को चेंज कर देना चाहिए। हाल ही में पाकिस्तान के कोच आकिब जावेद ने टीम के खराब परफॉर्मेंस का कारण भी बताया था, जिसके बाद पूर्व कोच जेसन गेलेस्पी ने उनके ऊपर निशाना साथा था। अब एक और पूर्व पाकिस्तानी कोच ने इस पूरे विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल पाकिस्तान टीम के हेड कोच आकिब जावेद ने कहा था कि लगातार कोचिंग और सेलेक्शन कमेटी में बदलाव की वजह से ही पाकिस्तान का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस पर पूर्व कोच जेसन गेलेस्पी ने उनके ऊपर बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि आकिब जावेद जोकर हैं। उन्हें और गैरी कर्स्टन को हटाकर खुद कोच बनने के लिए उन्होंने साजिश रची थी।
पाकिस्तान ने खुद अपने पैरों पर गोली मारी है - मिकी आर्थर
अब इस पूरे विवाद पर पाकिस्तान के पूर्व हेड कोच मिकी आर्थर ने भी बड़ा बयान दिया है। आर्थर ने टाकस्पोर्ट से बातचीत के दौरान कहा,
मुझे जेसन गेलेस्पी का बयान पसंद आया। वो एक बेहतरीन कोच और इंसान हैं। पाकिस्तान क्रिकेट ने खुद के पैरों पर गोली मारी है। वो अपने सबसे बड़े दुश्मन हैं। उनके पास संसाधन और इतने युवा टैलेंट हैं। उनके पास स्किल की कमी नहीं है लेकिन इसके बावजूद इतना हंगामा मचा हुआ है। यह देखकर काफी दुख हो रहा है। जब उन्होंने गिलेस्पी और कर्स्टन को साइन किया था तो मुझे लगा कि अब पाकिस्तान क्रिकेट ने सही काम किया है। उनके पास प्लेयर्स भी अच्छे थे। ये कोच टीम को आगे लेकर जा सकते थे लेकिन इसके बाद पाकिस्तान में जो मशीन काम करती है वो मीडिया में अपना एजेंडा चलाने लगे। वो एक तरह से जंगल है और मुझे गैरी कर्स्टन और जेसन गेलेस्पी के लिए काफी बुरा लग रहा है।
आपको बता दें कि मिकी आर्थर की कोचिंग में ही पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 का खिताब अपने नाम किया था।