कितने पढ़े-लिखे हैं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम? पढ़ाई जानकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

Sneha
Babar Azam Educational Qualifications
बाबर आजम (Photo Credit - Instagram/babarazam)

Babar Azam Educational Qualifications: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पूरे पाकिस्तान में सबसे चर्चित व्यक्तियों में से एक हैं। आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले बाबर ने बहुत कम समय में फेम हासिल किया है। उन्हें पाकिस्तान के सबसे सफल और बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वह फिलहाल पाकिस्तान की वाइट बॉल के कप्तान हैं। हमेशा अपनी बल्लेबाजी से तारीफ लूटने वाले बाबर आजम को उनकी इंग्लिश के लिए काफी ट्रोल किया जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि बाबर कितने पढ़े लिखे हैं।

Ad

बाबर आजम ने 2015 में ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। बाबर की क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008 में अंडर-15 वर्ल्ड चैंपियनशिप से शुरू हुई और फिर 2010 और 2012 में दो अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया। दोनों बार वह अपनी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी स्कूली शिक्षा भी पूरी नहीं की है। कथित तौर पर उन्होंने केवल आठवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई लाहौर के अली एजुकेशन सिस्टम स्कूल से हासिल की है।

Ad

लेकिन कहा जाता है कि बाबर ने पाकिस्तान टीम में आने के बाद अमेरिका के प्रतिष्ठित हॉर्वर्ड बिजनेस स्कूल से एक्जीक्यूटिव एजुकेशन प्रोग्राम में बिजनेस ऑफ एंटरटेनमेंट मीडिया और स्पोर्ट्स की शिक्षा हासिल की है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि बाबर आजम ने अपने बचपन में काफी कम पढ़ाई की है, जिसके चलते उन्हें फैंस द्वारा उनकी इंग्लिश के लिए आए दिन ट्रोल कर दिया जाता है।

बॉल बॉय से कप्तान बनने तक का सफल

पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े और सबसे धनी शहरों में से एक लाहौर में जन्मे बाबर आजम ने शुरुआत में शहर के प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम में बॉल बॉय के रूप में काम किया था। इसके बाद साल 2020 में इस उभरते सितारे को पाकिस्तान का टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था। फिर 2021 में उन्हें वनडे और टी20 टीम की कमान भी सौंपी गई। बता दें, बाबर आजम इकलौते पाकिस्तानी कप्तान हैं जिसने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में हराया है। हालांकि वह अपनी कप्तानी में अभी तक पाकिस्तान को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता सके हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications