Pakistan WTC Final Secnario : पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब उन्हें अपने ही घर में बांग्लादेश जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की यह पहली हार है। पाकिस्तान को अपने होम ग्राउंड में पहली बार टेस्ट मैच में 10 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस करारी हार के बाद उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का समीकरण पूरी तरह से बिगड़ गया है। अब पाकिस्तान का फाइनल में जाना काफी ज्यादा मुश्किल है और वो रेस से लगभग बाहर हो गए हैं।
पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में अभी तक कुल मिलाकर 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 2 में जीत हासिल की है और 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से पाकिस्तान के अभी कुल 22 प्वॉइंट ही हुए हैं। इसके अलावा उनका प्वॉइंट ऑफ पर्सेंटेज भी सिर्फ 30.56 ही है।
पाकिस्तान का WTC फाइनल में पहुंचना हुआ बेहद मुश्किल
पाकिस्तान के हालांकि अभी आउटसाइड चांस हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करना होगा। पाकिस्तान के अब 8 मैच बचे हैं और इनमें से सात मुकाबले उन्हें हर-हाल में जीतने होंगे। अगर वो सात मैच जीत जाते हैं तो फिर उनके कुल मिलाकर 106 प्वॉइंट्स हो जाएंगे। इसके अलावा टीम का प्वॉइंट ऑफ पर्सेंटेज भी 63.09 हो जाएगा। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के फाइनल में जाने के चांस रहेंगे। हालांकि उन्हें दूसरी टीमों के ऊपर भी काफी डिपेंड रहना होगा। ऑस्ट्रेलिया के पहले ही 62.50 प्वॉइंट ऑफ पर्सेंटेज हो गए हैं और इसी वजह से पाकिस्तान का उनसे आगे निकल पाना काफी मुश्किल है। पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज खेलनी है और इनके खिलाफ जीतना आसान नहीं होगा।
आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 9 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ पहले पायदान पर काबिज है। भारत के कुल मिलाकर 74 अंक हो गए हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ दूसरे नंबर पर है। इस प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है।