पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगले साल यानी 2020 में इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां उसे मेजबान देश के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी होगी। पाकिस्तानी टीम के इस दौरे की घोषणा बुधवार यानी 21 अगस्त को की गई। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ही हिस्सा होगी।
टेस्ट सीरीज के साथ ही पाकिस्तान को इंग्लैंड के साथ तीन टी20 मैचों की भी सीरीज खेलनी होगी। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच 3 जुलाई से लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैनचेस्टर में 7 अगस्त से खेला जाएगा। वहीं इस सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा, जो कि 20 अगस्त से शुरू होगा।
इसके बाद पाकिस्तान को मेजबान देश के साथ तीन टी20 मैचों की भी सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मैच 29 अगस्त को, दूसरा मैच 31 अगस्त को और अंतिम टी20 मैच 2 सितंबर को क्रमशः लीड्स, कार्डिफ और साउथैम्प्टन में खेला जाएगा। पाकिस्तान के इस दौरे पर के साथ ही इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे का भी जिक्र किया गया है।
यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के डायरेक्टर जाकिर खान ने कहा है, “पाकिस्तानी टीम के लिए यह दौरा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैचों के लिए पाकिस्तान का पहला इंग्लैंड दौरा होगा।” इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया गया है कि इंग्लैंड को भी 2022 में पाकिस्तान का दौरा करना होगा, जहां पर उसे अक्टूबर में 3 वनडे मैचों और दिसंबर में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी होगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।