टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम अब ढाका पहुंच चुकी है। पाकिस्तान को यहां पर बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं। दोनों टीमों के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
पाकिस्तान की टीम ने छह साल के बाद बांग्लादेश का दौरा किया है। शनिवार सुबह वो ढाका पहुंचे। पाकिस्तानी टीम अब दो दिनों के अनिवार्य क्वांरटीन में रहेगी। इसके बाद टीम 16, 17 और 18 नवंबर को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में अपनी ट्रेनिंग शुरू करेगी।
दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था और इसी वजह से उनकी जगह पर इफ्तिकार अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक 16 नवंबर को टीम के साथ जुड़ेंगे।
पाकिस्तान ने जब इससे पहले बांग्लादेश का 2015 में दौरा किया था तब उन्होंने टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी लेकिन वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 में हार का सामना किया था। दो टेस्ट मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से जीता था।
19 नवंबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होगा पहला टी20 मुकाबला
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला 19 नवंबर को ढाका में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मैच भी इसी मैदान में 20 और 22 नवंबर को खेला जाएगा। दो टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरूआत 26 नवंबर से होगी और पहला मैच चटोग्राम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला ढाका में 4 से 8 दिसंबर तक होगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करके गई है। वहीं बांग्लादेश का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा था। उन्हें अपने सभी मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।