Pakistan Cricketer Wife Flight Engineer: पाकिस्तानी क्रिकेटर अपनी कम पढ़ाई-लिखाई को लेकर फैंस के बीच काफी ट्रोल होते रहते हैं। कई मौकों पर इंग्लिश बोलने पर भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का मजाक बनाया जाता है। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी ऐसा भी है जिसकी पत्नी काफी पढ़ी-लिखी है। इतना ही नहीं वो पढ़ाई के मामले में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से भी आगे हैं। हम बात कर रहे हैं तेज गेंदबाज हसन अली की, उनकी पत्नी का नाम सामिया आरजू है और वह काफी पढ़ी-लिखी हैं।
कितनी पढ़ी-लिखी हैं हसन अली की पत्नी?
सामिया आरजू ने पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली के साथ दुबई के एटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में 20 अगस्त 2019 को निकाह किया था। सामिया आरजू हरियाणा के नूंह जिले के मेवात की रहने वाली हैं। सांमिया के पिता लियाकत अली बीडीओ से रिटायर हैं। वहीं, सामिया ने मानव रचना यूनिवर्सिटी से ऐरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। सामिया ने अपनी पढ़ाई फरीदाबाद से पूरी की थी। उनका परिवार यहां लगभग डेढ दशक से रह रहा है। पेशे से सामिया एक फ्लाइट इंजीनियर हैं। इस वक्त सामिया अमीरात एयरलाइंस के साथ एक फ्लाइट इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं। बता दें, पहले सामिया जेट एयरवेज में भी थी और फिर उन्होंने एयर अमीरात में भी काम किया था।
पाकिस्तान की तरफ से एक इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए विदेशी दौरे पर गए हसन की मुलाकात सामिया से हुई थी। दोनों को एक दोस्त ने मिलवाया था। इसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा दोस्ती गहरी हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। बता दें, हसन अली भारतीय लड़की से शादी करने वाले चौथे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। उनसे पहले जहीर अब्बास, मोहसिन खान और शोएब मलिक भारतीय लड़कियों को अपनी दुल्हनियां बना चुके हैं।
हसन अली का इंटरनेशनल करियर
हसन अली ने पाकिस्तान के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2016 में की थी। उन्होंने पाकिस्तान की ओर से अभी तक 24 टेस्ट, 66 वनडे और 51 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 80 जबकि वनडे में 100 और टी20 में 60 शिकार किए हैं। हसन अली 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे, जहां टीम इंडिया को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा वह 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत भी आए थे।