Pakistan starts ICC Women's T20 World Cup 2024 campaign with a win: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा मुकाबला ग्रुप ए में शामिल पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान का प्रदर्शन जबरदस्त रहा और उसने श्रीलंका को 31 रन से हराकर अपने अभियान की जबरदस्त शुरुआत की है। पहले खेलते हुए पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए, जवाब में श्रीलंकाई टीम अपने पूरे ओवर खेलकर 85/9 का ही स्कोर बना पाई। भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत से पाकिस्तान का जरूर हौसला बढ़ा होगा। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना (20 गेंद पर 30 और 2/10) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
फातिमा सना की धुआंधार बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने बनाया चुनौतीपूर्ण स्कोर
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर गुल फिरोजा सिर्फ 2 रन बना पाईं और उनकी जोड़ीदार मुनीबा अली ने 11 रन का योगदान दिया। सिदरा अमीन भी कुछ खास नहीं कर पाईं और 10 गेंद पर 12 रन बनाकर 32 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुईं। ओमैमा सोहैल के बल्ले से 18 रन आए, जबकि निदा दार ने 22 गेंद पर 23 रन की पारी खेली। कुछ और विकेट गिरे, जिसकी वजह से लग रहा था कि पाकिस्तान के लिए 100 का स्कोर भी मुश्किल हो जाएगा लेकिन आखिरी के ओवर्स में फातिमा सना की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली और उन्होंने 20 गेंद पर तीन चौके व एक छक्के की मदद से 30 रन बनाए। श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधनी और सुगंदिका कुमारी ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट लिए।
श्रीलंका ने किया बेहद खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को तीसरे ही ओवर में पहला और बड़ा झटका लगा। कप्तान चमारी अट्टापट्टू सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद कुछ विकेट जल्दी-जल्दी गिरे, जिसमें विषमी गुणारत्ने भी शामिल रहीं। गुणारत्ने के बल्ले से 20 रन आए। अन्य बल्लेबाजों में नीलाक्षिका सिल्वा ही डबल डिजिट तक पहुंचने में सफल रहीं और उन्होंने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी खास योगदान नहीं दे पाया। पाकिस्तान की तरफ से सादिया इकबाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान टीम की अगली चुनौती भारत की टीम है। इन दोनों टीम के बीच 6 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाना है, जिसके लिए अभी से फैंस में उत्साह है।