पाकिस्तान के पास अगर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज होते तो वो T20 World Cup जीत जाते

India v England - ICC Men
India v England - ICC Men's T20 World Cup: Semi Final

पाकिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और इसकी प्रमुख वजह ये रही थी कि उनकी बल्लेबाजी वैसी नहीं रही। जितने रन बनाने चाहिए थे टीम उतने रन नहीं बना पाई थी और इसी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन के मुताबिक अगर पाकिस्तान के पास हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज होते तो परिस्थिति अलग हो सकती थी।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवरों में 137/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड के लिए यह दूसरा मौका है, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इससे पहले 2010 में भी उन्होंने ट्रॉफी जीती थी।

पाकिस्तान के पास भारत जैसे बल्लेबाज नहीं हैं - नासिर हुसैन

नासिर हुसैन के मुताबिक पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी में उतनी गहराई नहीं है और इसी वजह से वो ज्यादा रन नहीं बना पाए। उन्होंने भारतीय टीम का उदाहरण दिया जहां पर सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज हैं जो निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना सकते हैं। स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा,

पाकिस्तान के पास बैटिंग में वो गहराई ही नहीं है, जैसा कि हमने आखिर के कुछ ओवरों में देखा। उनके पास सूर्यकुमार यादव या हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी नहीं हैं जो आकर ताबड़तोड़ पारियां खेल सकें। पाकिस्तान के पास बेस्ट गेंदबाजी है और अगर वो पार स्कोर भी बनाते हैं या उससे कम भी बनाते हैं तब भी वो गेम में रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ भारत अगर इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड जैसी पिच पर पार स्कोर बनाता है तो फिर वो गेम में नहीं रहेंगे। भारत के पास खिलाड़ी हैं लेकिन दिक्कत खिलाड़ियों की नहीं बल्कि माइंडसेट की है। इंडिया को इयोन मोर्गन जैसा कप्तान चाहिए जो प्लेयर्स से खुलकर खेलने के लिए कहे।

Quick Links