ICC Punished Pakistan Team: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया था। 25 जनवरी को बांग्लादेश ने इस टेस्ट मैच को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने सीरीज में भी बढ़त हासिल कर ली थी। वहीं इस हार के साथ पाकिस्तान का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया और अब आईसीसी ने भी पाक टीम को सजा सुनाई है। यानी एक हार के बाद पाकिस्तान पर डबल मार पड़ी है।
ICC ने पाकिस्तान टीम पर लगाया जुर्माना
रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम को बांग्लादेश के खिलाफ धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया। जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने पाकिस्तान टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 6 अकं काटे हैं। इसके अलावा टीम की मैच फीस का 30 फीसदी भी आईसीसी ने काटा है। वहीं पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने भी इस अपराध को स्वीकार कर लिया है।
आठवें स्थान पर पहुंची पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान के अलावा पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को भी धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने बांग्लादेश के भी 3 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक काटे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के हाथों मिली 10 विकेट से करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्वाइंट टेबल में आठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ जीतने वाली बांग्लादेश की टीम प्वाइंट टेबल में सातवें स्थान पर आ गई है। बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश की ये पहली जीत थी।
शाकिब अल हसन पर लगा जुर्माना
मैच के दौरान बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के प्रति अपना गुस्सा दिखाया था। जिसके चलते अब शाकिब को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। जिसके चलते शाकिब पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल मैच के दौरान जब शाकिब गेंदबाजी कर रहे थे तब उनके सामने मोहम्मद रिजवान थे, रिजवान ने गेंद खेलने में देरी कर दी थी जिसके बाद शाकिब ने गुस्से में गेद रिजवान की तरफ फेंक दी थी। हालांकि गेंद रिजवान को नहीं लगी थी। अब शाकिब को इसकी सजा भी मिल गई है।