पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) वर्ल्ड कप (World Cup) में अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच नहीं खेलना चाहती है। खबरों के मुताबिक पाकिस्तान टीम चाहती है कि वो एशिया की टीम के खिलाफ कोई भी वॉर्म-अप मैच ना खेलें। इसकी बजाय वो दूसरे देशों के खिलाफ खेलना चाहते हैं।
पाकिस्तान के जियो न्यूज में छपी खबर के मुताबिक पाकिस्तानी टीम को अफगानिस्तान टीम के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। पाकिस्तान का कहना है कि वो एशिया कप के दौरान एशिया की सभी टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलेंगे और इसी वजह से वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप के दौरान उन्हें नॉन एशियाई टीम चाहिए। पीसीबी ने इस मामले में आईसीसी को एक लेटर भी लिखा है।
पाकिस्तान ने वेन्यू में भी बदलाव की मांग की थी
आपको बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने अपने मैचों के वेन्यू में भी बदलाव की मांग की थी जिसे ठुकरा दिया गया था। आईसीसी ने अभी तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा सकता है। इसकी वजह ये है कि इस ग्राउंड में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है और इसी वजह से इसी स्टेडियम को भारत-पाकिस्तान मैच की मेजबानी मिल सकती है। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ चेन्नई में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरू में मुकाबला खेल सकती है।
हालांकि पाकिस्तान ने इसमें से दो वेन्यू में बदलाव की मांग की थी। उन्होंने चेन्नई और बेंगलुरू को लेकर अपनी आपत्ति जाहिर की थी और कहा था कि मुकाबलों को स्विच कर दिया जाए। हालांकि खबरों के मुताबिक उनकी इस मांग को ठुकरा दिया गया है।
वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है और इस महीने के आखिर तक इसका ऐलान हो सकता है।