Pakistan Womens Team Dropped 8 Catches : पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप का 19वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रन से बुरी तरह हरा दिया। इस हार के साथ ही ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत की टीम भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जरूरी था कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पाकिस्तान ने इस मैच में काफी खराब फील्डिंग की और इसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड वुमेंस टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी। पाकिस्तान टीम ने कुल मिलाकर 8 कैच ड्रॉप किए। इसके बावजूद न्यूजीलैंड महिला टीम 110 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। अगर ये 8 कैच पकड़े गए होते तो शायद 70-80 रन में मामला सिमट सकता था। ऐसे में पाकिस्तान के जीतने के चांस ज्यादा रहते। हालांकि 8 ड्रॉप कैच की वजह से कीवी टीम 100 से ज्यादा रन बनाने में कामयाब हो गई।
पाकिस्तान की खराब फील्डिंग ने किया टीम का बेड़ा गर्क
टीम ने पहला कैच 4.2 ओवर में ड्रॉप किया। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स का कैच विकेटकीपर मुनीबा अली ने ड्रॉप किया। इसके बाद 5.2 ओवर में भी सूजी बेट्स का एक और कैच ड्रॉप हुआ। इस बार नशरा संधू कैच नहीं पकड़ पाईं। आठवेंं ओवर में ओमैमा सोहेल ने अपनी ही गेंद पर अमेलिया केर का कैच ड्रॉप कर दिया। फिर 16वें ओवर में सिदरा अमीन ने सोफी डिवाइन का कैच छोड़ा। ब्रूक हालीडे का कैच 18वें ओवर में ड्रॉप हुआ। इसके बाद 20वें ओवर में लगातार तीन कैच पाकिस्तान टीम ने छोड़ दिए। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान ने कितनी खराब फील्डिंग इस मैच में की।
पाकिस्तान टीम इस हार के साथ ही सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई। वहीं पाकिस्तान की हार के साथ ही टीम इंडिया भी सेमीफाइनल से बाहर हो गई। भारत इस मैच में पाकिस्तान की जीत की दुआ कर रहा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पाकिस्तान के साथ भारत का भी वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया।